एन आई एन
पिथौरागढ़। झूलाघाट मोटर मार्ग में आर्मी सप्लाई डिपो के पास पिथौरागढ़ से वड्डा को जा रही स्कूल बस और विपरीत दिशा से गलत साइड में आ रहे स्कूटी से भिडंत हो गई। स्कूटी सवार 21 वर्षीय जितेंद्र सिंह निवासी निगल्टी, चहज, गंगोलीहाट बस से टकराकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की हाईवे पेट्रोल यूनिट ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशु अवस्थी ने बताया कि युवक के हाथ और आंखों में चोट है। जिसका उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी चालक गलत साइड में काफी तेज गति से आ रहा था बस चालक ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। इसी प्रयास में बस नाली में भी चली गई। बताते चलें कि नगर में दो पहिया वाहन चालक इन दिनों काफी तेज गति से चल रहे हैं जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही है।

error: Content is protected !!