
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को जिला योजना प्रगति की समीक्षा की और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगामी 10 अप्रैल तक उनके द्वारा किए गए समस्त कार्यों का विवरण सुशासन पोर्टल पर फीड किया जाए। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला ऐसा पोर्टल है जिसमें विभागों के मध्य जानकारियां साझा होंगी और समन्वय बेहतर होगा। इससे मॉनिटरिंग भी बेहतर होगी। जिलाधिकारी ने व्यय प्रगति की समीक्षा करते हुए नए वित्तीय वर्ष के लिए प्राथमिकताओं को चिन्हित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।