न्यूज आईएन
खटीमा। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा तथा एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के निर्देशन में आगामी 23 जनवरी 2025 को होने वाले निकाय चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सीओ सितारगंज भूपेंद्र धौनी, सीओ खटीमा विमल रावत के नेतृत्व में खटीमा नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्र सितारगंज रोड, कंजाबाग उमरूखुर्द, इस्लामनगर, नई बस्ती, गोटिया, टनकपुर रोड लोहिया हेड रोड, राजीवनगर, मेलाघाट रोड, रेलवे रोड पीलीभीत रोड खटीमा बाजार क्षेत्र में थाना सितारगंज, थाना नानकमत्ता, थाना खटीमा थाना झनकईया के समस्त फोर्स तथा पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। जनता से आगामी चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की गई। शांति व्यवस्था साथ ही भंग करने एवं अचार संहिता भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। फ्लैग मार्च में निरीक्षक थाना खटीमा मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक थाना सितारगंज प्रकाश सिंह दानू, थानाध्यक्ष नानकमत्ता उमेश कुमार, थानाध्यक्ष झनकईया देवेंद्र गौरव अन्य समस्त चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की गई।
मृदुल पांडेय
खटीमा।