एन आई एन

पिथौरागढ़ निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के भीतर रार बढ़ती जा रही है मंगलवार को विधायक मयूख महर ने अन्य प्रत्याशियों द्वारा उनके फोटो का उपयोग अपनी प्रचार सामग्री में किए जाने पर आपत्ति जताई है, उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी प्रत्याशी मोनिका महर हैं उनके अतिरिक्त किसी और को प्रचार सामग्री में अपनी फोटो लगाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने जिला अधिकारी से अन्य प्रत्याशियों द्वारा उनकी फोटो का उपयोग किए जाने पर रोक लगाने को कहा है। विधायक मयूख महर ने मोनिका महर को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। पार्टी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू लुंठी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

error: Content is protected !!