न्यूज आईएन
खटीमा। यूपी के पीलीभीत में पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण पलट गई। जिसमे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा रात 12 बजे के आसपास का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा निवासी कुछ लोग पीलीभीत में बारात में आए हुए थे। देर रात में 7 सीटर कार से वापस जा रहे थे। रात करीब 12 बजे के आसपास इनकी कार न्यूरिया थाने के पास पहुंची, और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे कार सड़क पर ही पलटी खा गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि कार में 11 लोग सवार थे। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दो लोगों की स्थिति सामान्य है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।