न्यूज आईएन

खटीमा/चंपावत। चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी हर्षित पांडेय (22) ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) परीक्षा 2024 में पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। हर्षित ने एनआईएन टीम को बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट के एक निजी स्कूल से की है। उसके बाद उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की। उन्होंने इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी अपने बीटेक के तीसरे वर्ष से शुरू कर दी थी। उन्होंने कॉलेज के अंतिम वर्ष में गेट परीक्षा में 269वा स्थान हासिल किया। इसके बाद दोबारा इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल किया। और 2024 की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज में 2 रैंक हासिल की। वर्तमान में वह पानीपत में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता और अपनी बड़ी बहन को दिया है। बता दें कि हर्षित की माता जीजीआईसी लोहाघाट मैं केमिस्ट्री लेक्चर और पिता जीआईसी जौरांसी में प्रधानाचार्य है। हर्षित ने बताया कि वह भविष्य में सड़क परिवहन मंत्रालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!