न्यूज आई एन
पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में खिरचना के पास जबरदस्त भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, वहीं झूलाघाट सड़क में भी विसखोली के पास मलवा आ जाने से मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद हो जाने से दोनों सड़कों पर सैकड़ो वाहन घंटों फंसे रहे। लोनिवि के सहायक अभियंता संजय वर्मा ने बताया कि झूलाघाट मार्ग में बोल्डर काफी बड़े हैं समस्या आने पर रात में ब्लास्टिंग का बोल्डर हटाए जाएंगे। फिलहाल जेसीबी बोल्डर हटाने के कार्य में लगी हुई है। सड़क बंद होने से राखी त्यौहार मनाने जा रही कई बहने भी फंसी रही।