न्यूज आईएन
खटीमा। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। खटीमा थाना क्षेत्र के चकरपुर से 4 करोड़ 50 लाख रूपये की स्मैक (01 किलो 527 ग्राम), एक अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा, 6 जिंदा कारतूस के साथ आई20 कार (यूके04एबी0040) के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने को लेकर निर्देशित किया गया है। जिसके तहत उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज और जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त लोगों द्वारा पूछताछ पर बताया कि दोनों लोग बरामद की गई स्मैक को उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसे नेपाल के किसी व्यापारी को बेचने जा रहे थे। एएनटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर भी कार्यवाही की जाएगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त अभियुक्तगण विगत 2 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल मै अपने फिक्स एजेंट्स को सप्लाई करता है। एएनटीएफ टीम में निरीक्षक पवन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद,थाना खटीमा पुलिस टीम से उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, आरक्षी महेश रौंकली, यशपाल आर्या शामिल थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।