न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में घाट से पिथौरागढ़ के बीच दिल्ली बैंड के पास भारी मात्रा में मलवा आ गया है मलवा घाट स्थित पुरानी व नई चौकी के बीच नीचे तक गिर रहा है जिस कारण घाट चौकी में तैनात जवानों को नई चौकी तक आने के लिए पुराने पुल के रास्ते पहुंचना पड़ रहा है सड़क बंद होने से मैदानी क्षेत्रों में पिथौरागढ़ आने वाले दर्जनों वाहन फंस गए हैं साथ ही पिथौरागढ़ से मैदान की ओर जाने वाले लोग भी फंसे हुए हैं क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया की दिल्ली बैंद के पास ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण खतरा बना हुआ है फिलहाल बारिश हल्की होने पर मशीन पहुंच गई है, एनएच के अधिकारीयों ने सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है जल्द ही यातायात को शुरू करने की कोशिशें की जा रही है।