न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति अब बाहरी लोगों के जमीन खरीदने पर निगाह रखेगी। समिति की पहली बैठक में इसके लिए नौ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी क्षेत्र की जबरदस्त उपेक्षा की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि मुंसियारी में लगातार बढ़ रही भूमि की खरीद फरोख्त चिंताजनक है इससे भविष्य में स्थानी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। खरीद फरोख्त पर निगाहें रखने के लिए हर गांव में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में तारा पांगती, मंगल सिंह सयाना लोक बहादुर जंगपांगी मनोहर टोलिया केदार मर्तोलिया प्रमोद द्विवेदी ईश्वर कोरंगा आदि मौजूद रहे।