न्यूज़ आईएन
खटीमा। 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यवाहक कमान्डेंट, 57 बटालियन एसएसबी सुनील कुमारके निर्देशनुसार भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम मनिहारगोठ समवाय बूम में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर सालानी परिहार द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा) के नेतृत्व में किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपने पशुओ का इलाज कराया तथा दवाई ली। शिविर में 295 पशुओं का इलाज किया गया, जहा 49 ग्रामीण शिविर से लाभार्थी हुए। शिविर में सम्बंधित डॉक्टर ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाली खुरपका मुहपका, गलघोटू, डिवॉर्मिंग, प्रजनन संबंधी, मिल्क फीवर, कीटोसिस जैसी गंभीर बीमारी तथा उसके बचाव के उपाय, रख रखाव, खान पान आदि की जानकारी दी। इस दौरान एसएसबी अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।