न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जनपद में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि में पराली जलाने पर रोक लगाने के निर्देश डीएम रीना जोशी ने दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग को ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय ग्रामीण से सहयोग लेने को कहा है, पराली जलाने पर रोक लगाने का बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार किया जाए। वन क्षेत्र में गुजरने वाली विद्युत लाइनों की गहनता से जांच की जाए। शाट सर्किट होने पर उससे होने वाली वनाग्नि की घटनाओं से बचा जा सके। शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर वन क्षेत्र में आग लगाने संबंधी सूचना मिलने व पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज व आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश वन विभाग को दिए हैं।

error: Content is protected !!