न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग में दोबाट के पास भारी ब्लास्टिंग से विशाल चट्टान टूटकर एन एच पर आ गिरी जिससे मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने से दारमा,व्यास,चौंदास घाटी के 60 गांव अलग-थलग पड़ गए। बीती रात्रि आया मलवा रविवार को सांय लगभग 5:00 बजे हटाया जा सका। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ। हिलवेज कंपनी के अधिकारी पूरी रात मशीनरी लेकर सड़क पर डटे रहे।