न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई सेवा 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। स्काई वन कंपनी का एमआई-17 हेलीकॉप्टर आज ट्रायल लैंडिंग के लिए दिल्ली के रोहिणी से उड़ान भरकर नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंच गया है। हेलीकॉप्टर में 15 से 20 सदस्यीय टीम पिथौरागढ़ आई हुई है। कल यात्री पिथौरागढ़ पहुंच जाएंगे सोमवार को सुबह सात बजे एक दिन की नैनी सैनी से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शनों के लिए यात्रा जायेगी और 9:30 बजे दर्शन कर वापस लौट आएगी। सूत्रों के मुताबिक आम यात्रियों के लिए हवाई सेवा 10 अप्रैल से शुरू होगी, जो सप्ताह में पूरे सातों दिन चलेगी। हेलीकॉप्टर से एक बार में 18 यात्री दर्शनों के लिए जा सकेंगे। उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्मेंट द्वारा शुरू की जा रही इस हवाई यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को चंडाक स्थित मधुर रेजीडेंसी में रखा जाएगा। आज पिथौरागढ़ पहुंची टीम पर्यटक आवास गृह और चंडाक में रुकी हुई है। यात्रा शुरू होने से पिथौरागढ़ जिले को पर्यटन की नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।