न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। केएसआर अटल उत्कृष्ट राइंका थरकोट बालाकोट में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह पूर्वक किया गया। प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, एवं बी सी पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। परीक्षा प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय में प्रथम स्थान पर अंशिका धौनी रही और 92.87 प्रतिशत रही। कक्षा 11 में ईशा रावल, रवीना रावल, नौवीं में हिमानी बोरा,सातवीं में उमेश नेगी, छठी कक्षा में रविन्द्र नेगी प्रथम स्थान पर रहे। संचालन संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय ने किया।