न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले धारचूला के अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर भारतीय व्यापारियों और एसएसबी जवानों के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक व्यापारी और एसएसबी के दो जवानों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना से नाराज व्यापार संघ ने बाजार और झूलापुल को बंद कराने की चेतावनी दी है। मारपीट का कारण सामान की जांच को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। भारतीय व्यापारी सुरेंद्र सिंह रायपा सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे चार अन्य व्यापारियों के साथ सामान लेकर नेपाल से भारत की ओर आ रहे थे। झूलापुल पर तैनात एसएसबी जवानों के साथ सामान की जांच करने को लेकर उनकी बहस हो गई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। मारपीट में व्यापारी सुरेंद्र सिंह और एसएसबी के दो जवान घायल हो गए। सुरेंद्र सिंह और एक एसएसबी जवान के सिर पर चोट आई है जबकि एक अन्य जवान के हाथ और पैरों में चोट है। घटना के बाद व्यापारी ने थाने पहुंचे और एसएसबी जवानों के खिलाफ तहरीर दी। एसएसबी के उप निरीक्षक ने भी व्यापारियों पर ब्लेड, लोहे की रॉड से हमला करने और महिला जवानों के साथ अभद्रता करने की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।