न्यूज़ इंडो नेपाल
दार्चुला। नेपाल के दार्चुला जिले में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, पुलिस के मुताबिक दोहू ग्रामीण नगर पालिका एक बछपाली निवासी जयमती महर घर से 500 मीटर दूर घास काट रही थी। इसी दौरान पहाड़ी से गिरा एक पत्थर उनके सिर पर लग गया, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गई ,उन्हें उपचार के लिए दार्चुला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।