न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। हिंदी दिवस पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया सेंटर में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में संगठन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती ने कहा कि हिंदी को रोजगारपरक बनाए जाने की जरूरत है। कार्यालयों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग कर इसे और समृद्ध बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हिंदी दुनिया की तीसरी बड़ी भाषा बन चुकी है। उदारीकरण के इस दौर में भारत के बाजार में अपनी पहुंच बनाने के लिए अब विदेशी भी हिंदी सीख रहे हैं जो हिंदी की समृद्धि का परिचायक है। गोष्ठी में महासचिव भक्त दर्शन पांडे, योगेश पाठक, यशवंत महर, राजेश पंगरिया, विपिन गुप्ता, मनीष चौधरी, हिमांशु जोशी आदि ने विचार रखें।