एन आई एन
पिथौरागढ़। नाचनी और पिथौरागढ़ क्षेत्र में बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर आज चार लोगों के 40,000 के चालान किए गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान अकरम अली और शौकत अली को अपने कारीगरों का सत्यापन नहीं कराया जाना पाया गया। दोनों के 10 -10 हजार के चालान किए गए। वहीं नाचनी क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने चार नेपाली मजदूरों को बगैर सत्यापन के पकड़ा, जिस पर ठेकेदार प्रकाश सिंह रावत का 10000 का चालान किया गया। खेत भराड़ में पांच लोगों को बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर अर्जुन सिंह का 10000 का चालान किया गया।

error: Content is protected !!