एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में 11 मई को वड्डा क्षेत्र के झोलखेत मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा। प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने बताया कि शिविर में लोगों को विधिक जानकारी देने के साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। सरकारी विभाग स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
