
एन आई एन
पिथौरागढ़। विकासखंड मूनाकोट में तीन अप्रैल से शुरू हुई मनरेगा कार्यो की सोशल ऑडिटिंग आज पूरी हो गई। उसाटा की टीम ने 25 दिनों तक मनरेगा के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही पत्रावलियों का गहन अध्ययन किया। अभिलाषा समिति के डॉ. किशोर पंत बतौर ज्यूरी ऑडिट में मौजूद रहे।