
एन आई एन
पिथौरागढ़। नशा उन्मूलन को लेकर सोमवार को नार्को समन्वय केंद्र में मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि नशे का नेक्सेस चल रहा है, जो छोटे-छोटे पॉकेट में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा है। पुलिस इस नेक्सस को तोड़ने के लिए ठोस कार्रवाई कर रही है। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिले में भांग की खेती करने वालों पर नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले में प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री पर भी चर्चा हुई और तय किया गया कि डॉक्टर द्वारा लिखने पर ही दवाई दी जाएगी। बैठक में सुझाव दिया गया की दवाई सीमित मात्रा में ही लिखी जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।