एन आई एन

पिथौरागढ़। में कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली ने किया। उन्होंने प्रदेश के 12 जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आयोजन कमेटी के मेजर ललित सिंह ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में कराई जा रही है, इस प्रतियोगिता से चयनित होने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी राम सिंह, प्रकाश जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। पहले दिन 10 जिलों की टीमों के बीच मैच खेले गए। प्रतियोगिता में 12 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

error: Content is protected !!