पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एन आई एन
पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया। एसओजी प्रभारी मनोज पांडे, जाजर देवल थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाजरदेवल में छापेमारी कर मोहम्मद नईम निवासी गैठना को गिरफ्तार किया। उसके पास से 998 ग्राम चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत एक लाख 92 हजार रुपए आकी गई है उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपी से नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।