एन आई एन

पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने शुक्रवार को जिला योजना राज्य योजना और जिले में चल रहे एक करोड़ से अधिक की धनराशि के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीडीहाट लोनिवि की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लोनिवि के कार्यों की 10 दिन के भीतर पुन समीक्षा की जाएगी। बिडकुल के अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही पर फटकार लगाते हुए जिला अधिकारी ने घंटाकरण क्षेत्र में पार्किंग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के सुरक्षात्मक कार्यों को 10 दिन के भीतर पूरा करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्य की फोटोग्राफ्स और वीडियो उपलब्ध नहीं होने पर मुख्य विकास अधिकारी को समस्त कार्यों की जांच प्राधिकरण के जेई से कराने के निर्देश दिये। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!