एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारायण सिंह दरियाल ने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से मुलाकात कर दारमा वैली की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इनर लाइन क्षेत्र के ग्राम मार्छा में पुलिस चौकी होने के बावजूद आईटीबीपी द्वारा पर्यटकों और मजदूरों को ढाकर में ही रोक दिया जाता है, जिससे अंतिम गांव सीपू तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सीपू, जो देश का प्रथम गांव है, वाइब्रेंट योजना के तहत विकसित हो रहा एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, जहां शिव की गुफा और अचरी तालाब स्थित हैं। पर्यटकों को रोके जाने से न केवल पर्यटन बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। दरियाल ने मांग की कि आईडी सत्यापन के बाद पर्यटकों और मजदूरों को ग्राम सीपू तक जाने की अनुमति दी जाए।

error: Content is protected !!