
एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय जूनियर हाईस्कूल मण्डप में माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही माहवारी स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, व सभी छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ भागीरथी गर्ब्याल ने माहवारी स्वच्छता, पोषण, सन्तुलित आहार और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ स्वाति काण्डपाल, जीवन पन्त, चंदा चौहान, अनुजा भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।