
एन आई एन
पिथौरागढ़। “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में झूलाघाट थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ालू में 3 नाली भूमि पर की जा रही अवैध भांग की खेती को नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और युवाओं को नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक गतिविधियों पर “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों को मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 1933 की जानकारी देते हुए किसी भी संदिग्ध सूचना साझा करने की अपील की गई।