
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार को मासिक स्टाफ बैठक ली। उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए इसमें इजाफा करते हुए इसे 50% तक ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की वसूली की साप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए अभियान चलाने, पर्यटन क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लगाने, मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट 10 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसीलदारों को अपने क्षेत्र की सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से नुकसान वाले संभावित स्थलों की रिपोर्ट 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित वादों का निस्तारण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर वैभव कांडपाल, एसडीएम बेरीनाग आशीष जोशी, एसडीम डीडीहाट खुशबू पांडे, तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।