एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति ने खनिज न्यास से विद्यालय में शिक्षक रखे जाने के अल्मोड़ा जिला अधिकारी की पहल की प्रशंसा की है। समिति के राज्य संयोजक निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा है कि अभी तक खनिज न्यास से सिर्फ बटिया सीसी और खडंजा ही बनाया जा रहा था अल्मोड़ा जिला अधिकारी ने एक नई राह दिखाई है, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर खनिज न्यास निधि से शिक्षकों की तैनाती की जाए इस मांग को शीघ्र मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा। समिति नई पहल के लिए अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को सम्मानित करेगी।