न्यूज आईएन

टनकपुर/खटीमा। क्षेत्र के टनकपुर के किरौड़ा नाले के उफान में बहे 9 वर्षीय बालक मंगल का शव 18 वें दिन शारदा बैराज में उतराता मिला। एसडीआरएफ की टीम हादसे के बाद से ही लगातार लापता बालक की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि 9 अगस्त को खटीमा के श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे। अचानक पानी का तेज बहाव आने के कारण श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन किरौड़ा नाले में बह गया। जिसमें हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया था। इसमें श्रद्धालु खटीमा के रघुलिया निवासी सोनी कौर, विजयनगर पकड़िया निवासी बलविंदर कौर की मौत हो गई थी। वहीं मृतका बलविंदर कौर का नौ वर्षीय भाई मंगल सिंह बह गया था। एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता बालक की टनकपुर बैराज से शारदा बैराज तक तलाश में जुटी थी। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को शारदा बैराज बनबसा में बालक का शव बरामद किया गया। दोपहर बाद खटीमा के पकड़िया से आए सुखविंदर सिंह ने उसकी शिनाख्त पुत्र मंगल सिंह के रूप में की।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!