
एन आई एन
उत्तराखंड। हल्द्वानी में रफ्तार का कहर एक बार फिर कहर बनकर टूटा। गुरुवार देर शाम बरेली रोड स्थित एक्सिस बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव निवासी दंपति बाजार से लौट रहा था कि अचानक पीछे से आए ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।कोतवाली प्रभारी राजेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।