
एन आई एन
पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के मुसगांव में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट छाया हुआ है। परेशान ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया। पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश ज्याला ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव के लिए बनाई गई पेयजल योजना से 34 परिवारों को कनेक्शन दिए गए थे जिसमें से 30 घरों में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ।उन्होंने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करेंगे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने योजना की जांच कराई जाने की मांग की।