
एन आई एन
पिथौरागढ़ ज़िले के कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत प्रस्तावित सड़कों के चयन को लेकर बैठक हुई। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि योजना का उद्देश्य 250 से कम आबादी वाले गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। बैठक में तय किया गया कि ग्राम सभाओं के प्रस्ताव और चयन समिति की संस्तुति के आधार पर पात्र गावों को योजना में शामिल किया जाएगा। पहले से बनी अस्थायी सड़कों का उन्नयन भी संभव होगा। जिलाधिकारी ने जगथली, किनीगाड़, भतुल्ला, सिमतला और भूलयुड़ा तक नए मोटर मार्गों के निर्माण के निर्देश दिए। बैठक में डीआरडीए के निदेशक आशीष पुनेठा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।