एन आई एन

खटीमा। विभिन्न धार्मिक राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर आतंकवाद परस्त देश पाकिस्तान का पुतला कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में फूँका। आक्रोशित नगर वासियों ने एक स्वर में पाकिस्तान की निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की। पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्य चौक पर पाकिस्तान के पुतले में आग के हवाले कर आक्रोशित नगर वासियों ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की हत्याएं करवा रहा है, जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक पाकिस्तान आतंगवादियों से नफरत करता है और भारत सरकार से पाकिस्तान पर आतंकवादी देश को नेस्तनाबूत करने की मांग करता है। पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने कहा कि हम सब भारतवासी एकजुट हैं और हमें अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। हम सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ पाकिस्तान आतंकवाद का विरोध करते हैं और पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा करते हैं। इस दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, रहमानिया मदरसा कमेटी के सदर कामिल खान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह, खिंडा लायंस क्लब के प्रदीप शर्मा, एस सी मोर्चे के अध्यक्ष नवल वाल्मीकि आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!