एन आई एन
पिथौरागढ़ में राजकीय शिक्षक संघ का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन आज केएनयू राइंका में शुरू हो गया। पहले दिन मुख्य अतिथि में मेयर कल्पना देवलाल सहित अन्य अतिथियों ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ हैं और देश की भावी पीढ़ी तैयार करने का महत्वपूर्ण दायित्व शिक्षकों पर है। पूर्व अध्यक्ष गोविंद भंडारी ने बताया कि पहले सत्र में शिक्षा के उन्नयन पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र से नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्र नाम वापसी के बाद कल 8:00 बजे से मतदान कराया जाएगा। मतदान में जिले के आठ विकास खंडों के 1420 शिक्षक मतदान करेंगे। अपराह्न में चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। देर सांय शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

error: Content is protected !!