
न्यूज आईएन
चंपावत/खटीमा। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में 23 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर के गैंडाखाली नंबर 1 निवासी अशोक भारती (32) पुत्र प्रेम लाल शुक्रवार देर रात टनकपुर से अपने घर गैडाखाली की तरफ जा रहा था। इस ही बीच चिलियाघोल के पास उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी एक भैंस से टकरा गई। बेकाबू बाइक के साथ बाइक सवार अशोक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में उसे टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
इधर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी में हाइड्रा क्रेन ट्रक के जख्मी ड्राइवर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार क्रेन शुक्रवार रात सड़क से लुढ़क गई थी। इस हादसे में हाइड्रा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त की रात करीब 9 बजे सड़क पर काम कर रहा हाइड्रा असंतुलित होकर खाई में लुढ़क गया। जिसमें हाजीपुर,बिहार निवासी चालक विक्रम विजय पासवान (40) बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान टनकपुर के उप जिला अस्पताल में मौत हो गई।
मृदुल पांडेय
खटीमा।