न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक और जंक फूड से दूर रखने के लिए मुनस्यारी तहसील में शुरू की गई चॉकलेट मीटिंग के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय तिकसेन के बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों का उपयोग छोड़ने के साथ ही फास्ट फूड भी छोड़ दिया है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया आज विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापिका हेमलता पांगती ने बताया कि इस मीटिंग का बच्चों पर खासा असर हुआ है। बच्चे अब अच्छी बोतलों में उबले हुए पानी का उपयोग कर रहे हैं। बच्चों ने फास्ट फूड से भी दूरी बनाई है। अभिभावकों ने भी इस पहल को सराहनीय बताया है।

error: Content is protected !!