न्यूज़ आई एन
बैतड़ी। बैतड़ी के सुरनाया ग्रामीण नगर पालिका-2 सातबंज स्थित करण पांडे द्वारा संचालित अम्मी खाजा घर होटल के ग्राउंड फ्लोर पर शुक्रवार की रात बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग से फर्नीचर, कपड़े व अन्य सामान समेत 60 हजार की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। उधर पंचेश्वर ग्रामीण नगर पालिका-4 भंकुड़ा स्थित जय बहादुर चंद के मकानों में आग लग गई। जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि जंगल में लगी आग दोनों घरों तक पहुंच गई। आग से घर में रखी लकड़ी, बर्तन, कपड़े, भोजन, सोलर पैनल और अन्य सामान सहित लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।