न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़ में होली पर्व के दौरान डीडीहाट में एक परिवार का चिराग बुझ गया। धारचूला में दो युवक घायल हो गए और नैनीपातल के पास फिर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीडीहाट के युवक के साथ हादसा उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में हुआ डीडीहाट के खेतार भंडारी का रहने वाला तिलक राम का 24 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार क्रिट मशीन का हेल्पर था सिल्कयारा सुरंग से करीब 150 मीटर दूरी पर बणगांव मोटर मार्ग पर मशीन लेकर जा रहा था इसी दौरान मशीन खाई में जा गिरी। गोविंद इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल ले जाया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अभी तक परिजनों को नहीं मिली है परिजनों को सिर्फ यह बताया गया है कि वह घायल हुआ है तिलक के एक भाई और एक बहन है वह दो माह पहले ही घर से काम पर गया था उससे पहले वह मुंबई में काम करता था। दूसरी दुर्घटना धारचूला तहसील मुख्यालय में सीएसडी कैंटीन के पास नियंत्रित होकर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में धारचूला निवासी 17 वर्षीय युवक हर्षित और 17 वर्षीय युवक अखिलेश घायल हो गये, वहां से गुजर रहे स्कॉर्पियो सवारों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल पिथोरागढ रेफर कर दिया गया। यहां भी स्थिति नहीं संभली। चिकित्सक गौरव विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों के चेहरे, सिर आदि में गंभीर चोटे आई हैं उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर बरेली भेज दिया गया है। इधर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नैनीताल के पास सोमवार की सुबह-सुबह चुनाव ड्टूटी में कनालीछीना जा रहे बन विभाग के कर्मचारी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देवयोग से कार दीवार से टकराकर रूक गई, और उसके एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस स्थान पर पिछले तीन माह में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है चालकों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क काफी ऊंची नीची है जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय लोग कई बार सड़क को ठीक कराए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।

error: Content is protected !!