न्यूज़ इंडो नेपाल
रूद्रपुर। जनपद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।एक पुत्र ने युवती के साथ मिलकर अपने पिता को ब्लैकमेल कर तीन लाख की धनराशि ऐंठ ली।मलसा गिरधरपुर निवासी ताहिर खान को पूजा खत्री नामक युवती ने फोन कर कहा कि उसके बेटे शोयब खान ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उससे दुराचार किया है।युवती ने रिपोर्ट की धमकी देकर पांच.लाख की मांग की। ताहिर ने अपने बेटे से बात की तो उसने पांच लाख रूपये पूजा को दे देने को कहा।ताहिर ने तीन लाख रूपये पूजा को दे दिये।इसके कुछ दिन बाद शोयब ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी अपनी मां के फोन पर लागइन की। इंस्टाग्राम से पता चला कि शोयब,पूजा और दो अन्य लोग मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। उन्होने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर चारों पर केस दर्ज करा दिया है।