न्यूज़ इंडो नेपाल
दार्चुला। नेपाल के दार्चुला जिले में ततैयों के काट लेने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महाकाली नगर पालिका 9 के निवासी 92 वर्षीय कल्याण सिंह सामंत घर के पास ही एक पेड़ से लड़कियां काट रहे थे। इसी दौरान ततैयों ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में दार्चुला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर है