न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। बलुवाकोट पुलिस और एसएसबी की टीम ने जीआईसी पय्यापौड़ी में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा सहित कई अन्य विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान पांच नाली पर की गई भांग की खेती को भी नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या ने छात्र-छात्राओं को बाल अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम की जानकारी दी।