न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीडीहाट, धारचूला परवेज अली एवं सेनानायक एसएसबी जयप्रकाश ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज धारचूला में छात्राओं की करियर काउन्सलिंग की। उन्होंने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल भिक्षावृत्ति, बाल अपराध, मानव तस्करी, महिला सम्बन्धी कानून, यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया। यहां उपसेनानायक एसएसबी संदीप, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लीला बंग्याल व कोतवाली धारचूला की टीम मौजूद रही।