एन आई एन
एस एसबी की 11वीं वाहिनी की संदीक्षा शाखा ने आज भव्य पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

अध्यक्ष आशा राय की नेतृत्व में संदीक्षा की सदस्य प्राकृतिक स्थल पर पहुंची और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कि।या महिलाओं के बीच शूटिंग क्रिकेट आदि भी कराए गए। जवानों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया। संदीक्षा अध्यक्ष आशा राय कमांडेंट डॉक्टर अतुल कुमार राय ने सभी का आभार जताया।