पिथौरागढ़ मैं अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं आज लक्ष्मण सिंह महर परिसर में शुरू हो गई। परिसर में बीबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे एक छात्र को उड़न दस्ते ने नकल करते हुए पकड़ा। पहले दिन बीए तृतीय सेमेस्टर की अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, बीसीए एमबीए की परीक्षाएं आयोजित हुई। परिसर के निदेशक डॉ हेमचंद्र पांडे ने कहा है की नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए कक्ष निरीक्षक और उड़न दस्ते को निर्देशित किया गया है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal