एन आई एन
नगर के सेरा गांव से लगी पहाड़ी में आज सुबह सूखी घास पर आग लग गई। आग बड़े क्षेत्र में फैल गई सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने वन सरपंच बजेटी के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग ज्यादा फैलती तो लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह को नुकसान हो सकता था।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal