एन आई एन
पिथौरागढ़।तल्ला जौहार के कापा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बसंती देवी के मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण भडक गए हैं। ग्राम प्रधान मुकेश मेहता ने कहा है कि इस मामले में 16 दिसंबर तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय और जरूरत पड़ने पर देहरादून तक पदयात्रा करेंगे। इस संबंध में आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रहलाद राम, किमखेत प्रधान प्रदीप मेहता, बेड़ूमहर प्रधान त्रिभुवन मेहता, लक्ष्मण महर, नरेंद्र मेहता आदि शामिल रहे।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal