एन आई एन
पिथौरागढ़। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित महारैली को सफल बनाने के लिए आज पर्यवेक्षक प्रदीप पाल ने मुनस्यारी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में महारैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई और तय हुआ कि अधिक से अधिक कार्यकर्ता रैली में भागीदारी करेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया, त्रिलोक सिंह बिष्ट, सुंदर, प्रेम चिराल, नंदन टोलिया, हिमांशु चुफाल, पुष्कर धामी, दान सिंह, छतर सिंह, दिलीप भंडारी, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal