एन आई एन
पिथौरागढ़ कनालीछीना विकासखंड के लोहाकोट गांव के ग्रामीणों ने सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान कुंदन सिंह सामंत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में लंबे समय तक तीन-तीन माइंस संचालित होती रही पूरा गांव खनन से प्रभावित है लेकिन आज तक गांव को कोई सुविधा नहीं मिली है। ग्रामीणों ने खनिज न्यास निधि से गांव में 200 मीटर सड़क बनाने और गांव में एक सामुदायिक भवन तैयार करने की मांग की। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal